बलिया। बलिया शहर के विभिन्न मुहल्लों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने से जहां नालियां बजबजा रही हैं, वहीं सड़कों व गलियों में कूड़ा पसरा दिख रहा है। इसके चलते आने जाने में विशेषकर छोटे बच्चे व महिलाओं को बेहद परेशानी हो रही है। जनहित में लोगों ने इस ओर नगर पालिका के जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया है। उनका कहना है कि सफाई के अभाव में नालियों में कचरा भरा पड़ा है जिससे पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है।
नगर के विशुनीपुर (मस्जिद के पीछे) गली में, आर्यन होटल के पीछे, जगदीशपुर, स्टेशन रोड़, टाउनहॉल रोड़ पर कूड़े के सामने से आते-जाते नाक बंद करके गुजरना पड़ता है। वहीं डेंगू के लगातार मामले सामने आते रहने के बावजूद नगर में मच्छरों को मारने के लिए नगर पालिका की तरफ से एंटी लार्वा स्प्रे व फागिंग आदि कुछ भी नहीं हो रहा है।
0 Comments