क्या आप भी गले में पहनते हैं काला धागा? जानें ज्योतिष में इसका महत्व


अगर आप गले में काला धागा पहनते हैं तो इसके ज्योतिष कारणों के बारे में जरूर जान लें। 

आपमें से कई लोग गर्दन में काला धागा जरूर पहनते होंगे। दरअसल घर के बड़े हमें ऐसा करने की सलाह देते हैं क्योंकि ये बुरी नजर से बचाने में हमारी मदद करता है। खासतौर पर बच्चों के गले में काला धागा इसीलिए पहनाया जाता है जिससे उनके ऊपर किसी बुरी दृष्टि का साया न पड़ सके और उनकी सेहत भी अच्छी बनी रहे। 

ऐसी न जानें कितनी प्रथाएं प्राचीन काल से चली आ रही हैं और हम सभी उनका अनुसरण भी करते चले आ रहे हैं। ऐसी ही प्रथाओं में से एक है गले में काला धागा पहनना। हम भले ही इसे फैशन का एक हिस्सा मान रहे हों, लेकिन कई बार मन में ये सवाल भी आता है कि क्या वास्तव में ये काला धागा बुरी बाजार से बचाता है या फिर सिर्फ एक अवधारणा है जिसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। 

गले में काला धागा पहनना क्यों शुभ माना जाता है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने नारद संचार के ज्योतिष अनिल जैन जी से बात की और उन्होंने काले धागे के महत्व और इसके कई फायदों के बारे में बताया जो आपको भी जान लेना चाहिए। 

काला धागा शनि के प्रभाव को कम कर सकता है : 

काले रंग को ज्योतिष में शनि ग्रह का रंग माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि कोई भी ऐसी वस्तु जिसका रंग काला हो, वो शनि ग्रह से जुड़ी होती है। शनि हमारे सभी दुखों और समस्याओं का कारक भी माना जाता है।

यही वजह है कि हम सभी शनि के दुष्प्रभाव से डरते हैं और उसके प्रभाव को कम करने के लिए काले रंग का इस्तेमाल करते हैं। काला धागा गले में पहनने से शनि (शनि देव को खुश करने के उपाय) की बुरी नजर से बचा जा सकता है और किसी भी तरह की समस्या को कम किया जा सकता है।

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जो लोग गले में काला धागा पहनते हैं उनके ऊपर शनि की बुरी दृष्टि नहीं होती है। दरअसल शनि दुखों का कारण न होकर व्यक्ति की उन्नति में मदद करता है और काला रंग उन्हें आकर्षित करता है इसलिए लोग गले में काला धागा धारण करते हैं। 

गले में काला धागा बुरी नजर से बचाता है : 

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काला धागा बच्चों और बड़ों को बुरी नजर से बचाता है। इसी वजह से कुछ लोग इसे गले में तो कुछ लोग पैर (लड़कियों को किस पैर में काला धागा पहनना चाहिए)में पहनते हैं। वहीं छोटे बच्चों को गले के साथ कमर में भी काला धागा पहनाया जाता है।

काला धागा बच्चों में भी कई बुरे प्रभावों को कम करने में मदद करता है। बच्चों को गले में काला धागा पहनाया जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उन्हें बहुत जल्दी ही बुरी नजर लग जाती है और उनकी सेहत खराब होने लगती है। इसी वजह से बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए काला धागा पहनने की सलाह दी जाती है। 

शरीर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है काला धागा : 

ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि काले धागे के भीतर सभी नकारात्मक ऊर्जाएं अवशोषित हो जाती हैं और उनका शरीर पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए लोग इसे गले में पहनते हैं जिससे किसी भी बुरी शक्ति का प्रभाव उनके शरीर व मन मस्तिष्क में न पड़े। काला धागा पहनना एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक तत्व है। इसलिए, परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करने के अलावा लोगों का मानना है कि काला धागा उनके जीवन पर सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। 

इस प्रकार यदि आप ज्योतिष पर विश्वास करती हैं तो गले में काला धागा पहन सकती हैं, लेकिन यदि आप बच्चों को गले में काला धागा पहना रही हैं तो सावधानी भी रखनी जरूरी है क्योंकि छोटे बच्चे कई बार इस धागे को गले में फंसा भी सकते हैं। 

साभार-हरजिन्दगी




Comments