वाराणसी मंडल : मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने बनारस-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड का किया विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण





मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत बनारस-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के दौरान सारनाथ, कादीपुर, राजवारी, औड़िहार, सैदपुर भीतरी, तरांव, नन्दगंज, गाजीपुर सिटी, शाहबाजकुली, यूसुफपुर, ढ़ोंढ़ाडीह, करीमुद्दीनपुर, ताजपुरडेहमां, चित्तबड़ागाँव, फेफना, सगरपाली एवं बलिया स्टेशनों का निरीक्षण किया। 



वाराणसी 09 नवम्बर, 2022; संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन को  सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत बनारस-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के दौरान सारनाथ, कादीपुर, राजवारी, औड़िहार, सैदपुर भीतरी, तरांव, नन्दगंज, गाजीपुर सिटी, शाहबाजकुली, यूसुफपुर, ढ़ोंढ़ाडीह, करीमुद्दीनपुर, ताजपुरडेहमां, चित्तबड़ागाँव, फेफना, सगरपाली एवं बलिया स्टेशनों पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, Train examination facility, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल, बुकिंग काउण्टर एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री आलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला समेत मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।




श्री रामाश्रय पाण्डेय अपनी निरीक्षण स्पेशल से अधिकारियों समेत औड़िहार, गाजीपुर सिटी एवं फेफना स्टेशनों के निरीक्षण करते हुए बलिया स्टेशन पहुँचे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान बलिया  स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, स्टेशन पैनल, रिले रूम, आई पी एस रूम, अग्निशमन उपकरण, पॉइंट एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, चाभी स्थानान्तरण रजिस्टर, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों पर छाजन एवं आर आर सी बेंचेस, विभिन्न स्टालों समेत फूड प्लाजा, प्रतीक्षालयों तथा यात्री सुख सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बलिया में लगने वाले ददरी मेला के निमित्त यात्रियों की सुरक्षा एवं सुवधाओं के सम्बन्ध में भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।




इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने बलिया रेलवे स्टेशन पर चल रही विकास परियोजनाओं जिसमें बलिया स्टेशन का सुन्दरीकरण कर देश के भव्य स्टेशन के रूप में विकसित करने, यात्री आरक्षण केंद्र को सुसज्जित कर यात्रियों की सुविधाओ को बढ़ाने, प्लेटफार्मों पर मेटेलिक फाल सीलिंग लगाने एवं स्टेशन भवन एवं स्टेशन परिसर के सुन्दरीकरण के सम्बन्ध में गहन निरीक्षण किया और कार्ययोजना का खाका देखा। मंडल रेल प्रबंधक ने बलिया स्टेशन पर सुन्दरीकरण एवं विकास कार्यों सम्बन्धी सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।




इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय अपनी निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से बलिया से बनारस के लिए स्पीड ट्रायल  एवं विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं ओवरहेड ट्रेक्शन के सुक्ष्म निरीक्षण के साथ-साथ सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया एवं ट्रैक रीनुवल से सम्बंधित अस्थाई सतर्कता आदेशों को अति शीघ्र कार्य कराकर समाप्त करने का आदेश दिया।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments