वाराणसी मंडल : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उक्त ट्रेन कन्वेन्शनल रेक से चलायी जाएगी


वाराणसी 21 नवम्बर, 2022; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कन्वेन्शनल रेक से चलायी जा रही 12167/12168 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनल बनारस दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी 25 दिसम्बर, 2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से तथा 27 दिसम्बर, 2022 से बनारस से एल. एच. बी. रेक से चलायी जायेगी। संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर यान का 01, लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित प्रथम  श्रेणी के 01 कोचों एवं 01 पैन्ट्री कार समेत कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments