पूर्व मध्य रेल : सतर्कता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


हाजीपुर-03.11.2022। श्री सुजीत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के नेतृत्व में दिनांक 03.11.2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर में एक सतर्कता कार्यशाला का आयोजन श्री आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर एवं समस्त अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। 

इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल ने रेलवे के कार्यों में सतर्कता की महत्ता को रेखांकित किया।


मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर ने कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा तथा रेलवे के नियम एवं उचित कार्य प्रणाली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे कार्याें में पारदर्शिता लाने का भी उल्लेख किया। 

इसी प्रकार एक कार्यशाला का आयोजन प्लांट डीपो, पं. दीन दयाल उपाध्याय में भी किया गया। इसके साथ ही सहरसा एवं खगड़िया रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों एवं आम जनों को भ्रष्टाचार तथा उसके निराकरण के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments