हाजीपुर: 02.11.2022। रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 19053/54 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस (साप्ताहिक)का 06 माह हेतु प्रायोगिक आधार पर दाहोद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा।
दिनांक 04 नवम्बर, 2022 से सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दाहोद स्टेशन पर 12.20 बजे पहुँचकर 12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। दिनांक 06 नवम्बर, 2022 से मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दाहोद स्टेशन पर 11.52 बजे पहुँचकर 11.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments