बलिया : ददरी मेला/कार्तिक पूर्णिमा स्नान में होने वाले भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने छोटी बड़ी वाहनों का किया मार्ग परिवर्तन, जानिए कौन सा मार्ग रहेगा प्रतिबंधित


बलिया (सोशल मीडिया सेल)। जनपद बलिया में ददरी मेला/कार्तिक पूर्णिमा स्नान महापर्व पर दिनांक 07.11.2022 को 15:00 बजे से दिनांक 08.11.2022 तक कार्यक्रम की समाप्ति तक की यातायात व्यवस्था।

1. दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनांक 07.11.2022 को समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे।

2.  बाँसडीहरोड : रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बाँसडीहरोड के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

3.  हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाने चाहते है तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, लगडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेगे।

4.  फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

5. अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 07.11.2022 समय 15.00 बजे से स्नान पर्व समाप्ति तक रोका जायेगी। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें।

6.  माल्देपुर, बहादुरपुर, तीखमपुर, पिपरा डाला और निरालानगर से बलिया शहर व शहर से लेकर श्रीरामपुर तक सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।

नोट : आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलेन्स, फायर टेण्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।





Post a Comment

0 Comments