बलिया : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची स्कूल, थाने व दुकान से लिये तीन नमूने

 


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों में वितरित किये गये थे। जिसके खाने के बाद कई बच्चों की तबियत खराब हो गयी थी। घटना की जानकारी होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सतर्क हो गया है। 

सहायक आयुक्त औषधि वेद प्रकाश मिश्र ने तत्काल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय व औषधि निरीक्षक प्रेम यादव की टीम बनाकर जांच के निर्देश दिये। जिसके बाद मंगलवार को द्वय अधिकारियों की टीम महर्षि अरविन्द उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय फेफना पहुंची। विद्यालय के प्रिंसिपल तेज बहादुर सिंह से बात की और जानकारी ली। इसके बाद टीम फेफना थाना पहुंची और लड्डू के नमूने लिये। विद्यालय प्रबंधन द्वारा जिस दुकान से लड्डू खरीदकर बच्चों में वितरित किये गये टीम उस मिष्ठान की दुकान पर पहुंची। दुकान का विधिवत निरीक्षण किया और दुकानदार को सुधार नोटिस दिया। साथ ही सोनपापड़ी व छेने की मिठाई के नमूने लिये। 

श्री मिश्र ने बताया कि टीम द्वारा तीन नमूने लिये गये है। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments