दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाला फर्जी अध्यापक बलिया से गिरफ्तार



बलिया। शैक्षिक प्रमाण पत्र व पैन कार्ड को कूटरचित कर दूसरे के नाम पर नौकरी प्राप्त करने वाला फर्जी अध्यापक बलिया से गिरफ्तार।

दिनाकः 12-10-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन का कूटरचित ढं़ग से इस्तेमाल करके दूसरे के नाम पर शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले फर्जी सहायक अध्यापक को जनपद बलिया से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

1- ज्ञान प्रकाश अतिश पुत्र शिव जी यादव साकिन ग्राम मठमैन, थाना गड़वार, जनपद बलिया।

बरामदगी :-

1. 01 अदद पैन कार्ड फोटोप्रति।

2. 01 अदद स्थानान्तरण प्रमाण पत्र फोटो प्रति। 

3. 01 अदद परिवार रजिस्टर की छायाप्रति। 

4. ज्ञान प्रकाश अतिश के नाम से शैक्षिक दस्तावेजों की फोटो प्रति।

5. 02 अदद मोबाइल फोन।

6. 260 रूपये नकद।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान :-

दिनाक 12-10-2022 को समय लगभग 14.20 बजे बी0आर0सी0 कार्यालय पकवाइनार गेट के पास से थानाक्षेत्र रसड़ा, जनपद बलिया।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 में फर्जी अध्यापकों के नियुक्ति में फर्जीवाड़ा कर शैक्षिक प्रमाण पत्रों और पैन का कूटरचित ढंग से इस्तेमाल कर के दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हे0कां0 यशवंत सिंह, हे0कां0 आशुतोष तिवारी, हे0कां0 अभिलाष तिवारी, कां0 महेन्द्र प्रताप सिंह, कां0 रणधीर सिंह की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।



Post a Comment

0 Comments