वाराणसी 31 अक्टूबर, 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 31 अक्टूबर2022 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा की मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक,राजनीतिक तथा सामाजिक विकास में भ्रष्टाचार एक बड़ा अवरोधक है। मै विश्वास करता हूँ कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए, हमारी सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिए एवं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च मानकों को पालन करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना चाहिए।
मैं इसलिए, शपथ लेता हूँ कि :-
1. जीवन के हर कदम पर सत्यनिष्ठ और कानून व्यवस्था का पालन करूँगा।
2. न तो घूस लूँगा और न ही घूस दूँगा।
3. सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निष्पादित करूँगा।
4. जनहित में कार्य करूँगा।
5. निजी व्यवहार में ईमानदारी की मिसाल कायम करूँगा।
6. भ्रष्टाचार की किसी भी घटना को उपयुक्त एजेंसी को सूचित करूँगा।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने कहा की नियमबद्धत्ता तथा नियम कानून का अक्षरश: पालन भ्रष्टाचार रहित समाज की पहली आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार का हो सकता है। कार्य निष्पादन में विलम्ब को भ्रष्टाचार का एक महत्वपूर्ण कारण बताते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य सम्पादन में अनावश्यक विलम्ब से हर हाल में बचा जाये तथा नियमों एवं प्रक्रियाओं का पूर्णत:पालन सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित किये जाएँ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए.पी.सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) श्री ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं शाखाधिकारियों ने भ्रष्टाचार मिटाने एवं नव भारत के निर्माण के लिए शपथ ग्रहण ली।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments