वाराणसी 13 अक्टूबर, 2022; रेलवे सुरक्षा बल/आज़मगढ़ एवं राजकीय रेल पुलिस/आजमगढ़ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर निगरानी व चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना के आधार पर दिनांक 12.10.22 को ट्रेन नंबर 05172 से खुरासन रोड स्टेशन पर एक महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को चोरी किये गए लेडीज पर्स के साथ जिसमे 01 सोने की अंगूठी व नाक की बाली, कीमत 18500/– व अन्य सामान व बच्चों के कपड़े कीमत 2000/-के साथ रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ प्लेटफार्म 01 पर फुट ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार की दोपहर प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फुट ओवरब्रिज के समीप रेल यात्रियों के सामान उड़ाने वाले शातिर चोर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चन्द मीणा राजकीय रेल पुलिस प्रभारी श्री भुनेश्वर यादव एवं सहयोगियों के साथ बुधवार की दोपहर रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के उद्देश्य से चेकिंग कर रहे थे दोपहर करीब दो बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर बने फुट ओवरब्रिज के समीप मौजूद संदिग्ध युवक पर पुलिस की नजर पड़ी और उसे काबू में कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से उन्होंने चोरी के तमाम आभूषण, नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया। पकड़ा गया मोहम्मद साहिल पुत्र रियाज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी गांव का निवासी बताया गया है। जीआरपी थाना में राजकीय रेल पुलिस /आज़मगढ़ द्वारा अपराध संख्या- 12/22 U/S 379, 411, IPC S/V मु. साहिल दिनाँक - 12.10.22 पंजीकृत किया है। जी आर पी प्रभारी भुवनेश्वर यादव के अनुसार गिरफ्तार युवक शातिर चोर है और उसे रेल यात्रियों के सामान चुरा लेने में महारत हासिल है।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments