पटना और नई दिल्ली के बीच फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन


हाजीपुर: 19.10.2022। आगामी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02249/02250 पटना-नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे। 

गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 22, 25 एवं 27 अक्टूबर, 2022 को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 06.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस पटना से दिनांक 23 एवं 26 अक्टूबर, 2022 को पटना से 09.00 बजे खुलकर 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 (वीरेंद्र कुमार) 

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 





          

Post a Comment

0 Comments