बलिया : पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें, वर्ना होगी कार्यवाही


बलिया। छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन में स्थित उनके कार्यालय में शिक्षण संस्थानों की बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि अब तक संस्थाओं द्वारा कम डाटा अग्रसारित करने के कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं संस्थाओं को निर्देशित किया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 20 अक्टूबर एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का डाटा 15 नवम्बर से पहले अन्तिम तिथि की प्रतिक्षा किये बिना अभिलेखों का भली भांति परिक्षण कर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित करें एवं अपात्र छात्र/छात्राओं का डाटा निरस्त करें। निर्देशित किया कि अगर संस्थाओं के पोर्टल पर पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करने से अवशेष रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य की होगी एवं सम्बन्धित संस्थाओं के विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही महोदय द्वारा पूर्व के बैठक में भी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी गयी थी। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि ससमय पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा अग्रसारित करें अगर आपकी लापरवाही से कोई पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी। 

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल श्री भगवान मा० वि०, करनई, चन्द्रवासी रामदेव इ०का०, सहुलाई, पार्वती उ०मा० विद्यालय, सहरसपाली, राबड़ी देवी इ०का०, पालचन्द्रहा, रामनगीना सिंह इ०का०, पालचन्द्रहा आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments