बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मनाया गया महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती




बलिया कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया में शासन/ जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के कम में 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गाँधी जयन्ती एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस को हर्षोल्लास के साथ श्री रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा मनाया गया तथा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में भी शासन/विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें आबकारी विभाग के कार्यक्रम "जीवन को हों ड्रग्स को ना" "SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS की शपथ, राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" हर दिन हर घर आयुर्वेद" "सिंगल यूज प्लास्टिक " विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता, गाँधी जी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। सभी विद्यालयों में "सिंगल यूज प्लास्टिक" के साथ वृहद स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

जनपद स्तर पर कार्यक्रम में श्री अतुल तिवारी, श्री प्रफुल्ल कुमार, संजय कुमार कुवर, महातम राम, आशुतोष गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में सुचारू रूप से शासन/जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के संचालन के लिए समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापक छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया गया।





Post a Comment

0 Comments