बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब, बलिया द्वारा संचालित जय विज्ञान रथ का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इससे पूर्व उन्होंने जय विज्ञान रथ का अवलोकन किया, आशुतोष कुमार सिंह तोमर एसआरजी ने जय विज्ञान रथ के अंदर मौजूद विज्ञान की सामग्रीयों को सभी को दिखाने का कार्य किया जिसको देखकर जिलाधिकारी ने खुशी व्यक्त किया, साथ ही जय विज्ञान रथ को पूरे जिले के सभी विद्यालयों में ले जाकर बच्चों को विज्ञान से जुड़े प्रयोगों को दिखाने के साथ साथ अंधविश्वास को दूर करने हेतु कार्यक्रम चलाए जाने पर जोर दिया।
इस दौरान उन्होंने टेलिस्कोप एवं सूर्यदर्शी चश्मे के द्वारा सूर्य को भी देखने का कार्य किया, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए जय विज्ञान रथ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक एवं सभी का आभार अतुल कुमार तिवारी समन्वयक़, जिला विज्ञान क्लब ने किया।
इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियों सहित प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राकेश सिंह, नीतीश पाण्डेय, सुजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments