बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत


बांसडीह रोड, बलिया। दिनांक 14/10/2022 को थाना जीआरपी बलिया में दाखिल मेमो के आधार पर कि एक व्यक्ति अज्ञात का ट्रेन से एमआरओ हो गया है सूचना के आधार पर मैं उपनिरीक्षक मय हमराह कर्मचारी गणों के रेलवे स्टेशन बांसडीह रोड के प्लेटफार्म नंबर एक पर किलोमीटर संख्या 56 बटा 01 लाइन नंबर 1 पर पहुंचा जहां पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसको सम्मान पूर्वक लाइन नंबर 1 से हटाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर रखवा कर मौके पर मौजूद आसपास के लोगों से पहचान कराने की प्रयास किया गया परंतु शिनाख्त पहचान नहीं हो पाई अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त अज्ञात शव के बारे में जानकारी हो तो कृपया मोबाइल नंबर 9454 40 44 43 तथा मोबाइल नंबर 9648 46 5207 पर सूचित करें तथा मृतक इसके बाद अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।



Post a Comment

0 Comments