बलिया : 20 से 31 अक्टूबर तक प्राप्त करें खाद्यान्न : डीएसओ


अंत्योदय कार्डधारकों को 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से तीन किग्रा चीनी भी मिलेगी

बलिया: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना अन्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अगस्त महीने के सापेक्ष वितरित होने वाले खाद्यान्न (केवल चावल) का वितरण 20 से 31 अक्टूबर के बीच निःशुल्क होगा। वहीं अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को माह जुलाई-अगस्त-सितम्बर के सापेक्ष निर्धारित मूल्य 18 रुपये प्रति किग्रा की की दर से प्रति कार्ड तीन किग्रा चीनी का भी वितरण किया जाएगा। 

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने बताया है कि जिन कार्डधारकों के अंगूठा ई-पॉस मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जाएंगे, उन्हे मोबाइल ओटीपी आधारित प्राक्सी के माध्यम से दिनांक 31 अक्टूबर को वितरण किया जायेगा। सितम्बर में विकास खण्डवार या उचित दर विक्रेतावार लगाए गए नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारी की ड्यूटी वितरण हेतु लगायी गयी थी, उन्हीं के द्वारा इस बार भी वितरण का पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments