वाराणसी मंडल : रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छपरा जंक्शन पर निगरानी एवं चेकिंग के दौरान 2 चोर गिरफ्तार


वाराणसी 05 अक्टूबर, 2022: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।

इसी क्रम में दिनांक 05.10.22 को रेलवे सुरक्षा बल छपरा, सीआईबी/छपरा एवं राजकीय रेल पुलिस/छपरा द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर निगरानी एवं चेकिंग के दौरान मुखबिरी की सूचना के आधार पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अपराधियों को चोरी किये गए 01 अदद लावा मल्टीमीडिया मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त में :-

(1) राहुल जायसवाल s/o राजेश जायसवाल, r/o मझौली रोड मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 18 वर्ष (2) किशन कुमार s/o द्वारिका प्रसाद खरवार, r/o मझौली रोड मैरवा, थाना- मैरवा, जिला- सिवान, उम्र- 20 वर्ष शामिल हैं। जिनसे बरामद सामान - 01 अदद Lava मल्टीमीडिया मोबाइल, 02 अदद चाकू व ब्लेड के टुकड़े (कीमत करीब 10000/- रुपये)

अपराध का पंजीकरण-  राजकीय रेल पुलिस/छपरा अपराध संख्या- 212/22 u/s 401, 414 IPC s/v विशाल जायसवाल आदि  के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

*अशोक कुमार*

 जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments