लखनऊ मण्डल : रेल संरक्षा पर आधारित ’तकनीकी संगोष्ठी’ का हुआ आयोजन


लखनऊ 19 सितम्बर 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अर्न्तगत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, बहुउद्देशीय हाल में रेल संरक्षा पर आधारित ’तकनीकी संगोष्ठी’ का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री शेख एस. रहमान ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ‘संरक्षा सर्वोपरि है’ विषयक व्याख्यान दिया। जिसमें ट्रेन संचालन के दौरान संरक्षा श्रेणी में आने वाले लोको पायलट, प्वाइंट मैन, गेटमैन एवं ट्रैक मेंटेनर तथा सुपरवाइजरों को संरक्षा एवं सुरक्षा के अर्न्तगत अपनाई जाने वाली सावधानियां, गाड़ियो के संचालन की विधि, कार्य के दौरान कर्मचारियों की दक्षता, संरक्षा के प्रति जागरुकता बनाए रखने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ, जनसम्पर्क अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


इसी परिप्रेक्ष्य में डा. दीक्षा चौधरी/अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में ऐशबाग स्थित मेडिकल पॉली क्लिीनिक में तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय तिवारी ने गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव पर व्याख्यान दिया।

                 जन संपर्क अधिकारी 

                पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments