मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया



वाराणसी 30 सितम्बर, 2022: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथसाथ वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में वाराणसी मंडल  पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज 30 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया।



इस क्रम में वराणसी मंडल कार्यालय एवं मंडल के प्रमुख कार्यालयोंयूनिटों एवं क्लबों स्वच्छ प्रतियोगिता  दिवस पर स्वच्छता जागरूकता के परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा, जल बचाओ एवं जीवन बचाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्वच्छता विषयक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।



इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धतासफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धतास्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करनेरेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के  साथ सुनिश्चित की गई।



इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाईयात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की गयी। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।



स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में कल दिनांक 01 अक्टूबर2022 को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत किया गये विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की जाएगी।

 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारीवाराणसी। 





Post a Comment

0 Comments