बलिया : बिना नक्शा पास कराये न करवाए भवन निर्माण : एसडीएम प्रशान्त कुमार नायक


बलिया। उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत कुमार नायक ने एक भेटवार्ता में बताया कि शासन की मंशानुरूप जनता की समस्या का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। उन्होंने बताया कि तहसील में सबसे ज्यादा राजस्व से जुड़े मामले आते हैं। 

उन्होंने बताया कि लेखपाल व कानूनगो को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बताया कि यदि लेखपाल और कानूनगो किसी को परेशान करते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। बताया कि समय सीमा के अंतर्गत अपने कामों को निपटाएं। बताया कि किसी भी लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा। बताया कि जो भी व्यक्ति नया भवन बनवा रहे हैं वे पहले नक्शा बना लें, अन्यथा बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम फरियादियों की फरियाद सुनने के साथ कुछ मामलों का जहां मौके पर निस्तारण किए। वहीं कुछ मामलों में उन्होंने लेखपाल और कानूनगो को जांच करने के निर्देश दिए।




Comments