बलिया। चन्द्र बहादुर पटेल, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम, बलिया ने बताया है कि जनपद बलिया के समस्त किसानों को सूचित किया जाता है कि सिंचाई खण्ड प्रथम बलिया के नियंत्रणाधीन दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली तुर्तीपार पर स्थित एक अदद विद्युत पैनल जल जाने के कारण वर्तमान समय में दोहरीघाट सहायक पम्प नहर प्रणाली के केवल 04 से 05 पम्प ही चल पा रहे है, अगले 03 से 04 दिवस में विद्युत पैनल ठीक होने की सम्भावना है।
0 Comments