बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारण्टियों/अभियुक्तों के धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 श्री नागेन्द्र पाण्डेय मय हमराह का0 मनीष कुमार, का0 राजेन्द्र सोनकर द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी एवं दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं0 5 जनपद बलिया वारण्टी मु0नं0 500/12 सम्बन्धित अ0सं0 61/03 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम मैनेजर सिंह थाना गड़वार जनपद बलिया के द्वारा जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में गैंगेस्टर ऐक्ट का वारण्टी अभियुक्त मैनेजर सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी छिब्बी थाना रसड़ा जनपद बलिया के घर पर व मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी । जिसमें वारण्टी अभियुक्त मैनेजर सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी छिब्बी थाना रसड़ा जनपद बलिया को चोगड़ा चट्टी से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। वारण्टी/अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय श्रीमान् विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तः-*
मैनेजर सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी छिब्बी थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 55 वर्षवर्ष।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1- उ0नि0 श्री नागेन्द्र पाण्डेय
2- का0 मनीष कुमार
3- का0 राजेन्द्र सोनकर
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद बलिया*
0 Comments