बलिया : सदर व बैरिया तहसील के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान का लाभ


बलिया। बाढ़ प्रभावित गांवों के 5861 किसानों को कृषि निवेश अनुदान राशि का लाभ मिलेगा। इसमें वह किसान शामिल है जिनकी 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान बाढ़ की वजह से हुआ है। इसमें सदर तहसील के 31 गांवों के 5481 किसान तथा बैरिया तहसील के 4 गांवों के 380 किसान शामिल हैं।


बैरिया तहसील सभागार में एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र ने दस किसानों को प्रमाण पत्र वितरित कर अनुदान राशि देने के कार्य का शुभारंभ किया। वहीं सदर तहसील सभागार में एसडीएम प्रशांत नायक ने 16 किसानों को अनुदान राशि प्रमाण पत्र दिया। बता दें कि बाढ़ प्रभावित गांवों में सर्वे कराने के निर्देश एसडीएम ने दिए थे। जिन किसानों की फसल में 33 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ मिला, उनका आधार कार्ड, बैक पासबुक एवं खतौनी लेकर कृषि निवेश लाभ पाने के लिए राहत आयुक्त के पोर्टल पर अपडेट किया गया। इसके बाद अनुदान राशि देने की कार्यवाही की गई।



Comments