बलिया। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 26.09.2022 से दिनांक 29.09.2022 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में, दीवानी न्यायालय प्रांगण बलिया में सम्पन्न किया गया।
विशेष लोक अदालत में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा एन0 आई0 एक्ट की धारा-138 के लम्बित मामलों को निस्तारित किये गये वादों का विवरण निम्नलिखित हैः-
एन0आई0 एक्ट की धारा-138 के लम्बित मामलों के निस्तारण का विवरण
1- श्री हरिश चन्द्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलिया - एन0आई0एक्ट - 11 वाद निस्तारित, समझौता धनराशि - 10,52,000/-
2- सुश्री शाम्भवी यादव, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम - एन0आई0एक्ट - 30 वाद निस्तारित।
3- श्रीमती तपस्या त्रिपाठी, सिविल जज (सी0डि0)/एफ.टी.सी. - एन0आई0एक्ट - 07 वाद निस्तारित, समझौता धनराशि - 2,89,600/-
4- श्री राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय बलिया - एन0आई0एक्ट - 03 वाद निस्तारित।
सम्पूर्ण योग- 51 वाद निस्तारित,
समझौता धनराशि - 13,41,600/-
दिनांक 26, 27, 28, व 29.09.2022 को आयोजित विशेष लोक अदालत में धारा-138 एन0आई0एक्ट के कुल 51 मामलों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया तथा कुल समझौता धनराशि - 13,41,600/- रूपये (तैरह लाख इकतालीस हजार छः सौ रूपये मात्र)
0 Comments