बलिया : पेंशन अदालत अब 20 सितम्बर को


बलिया। राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मण्डलायुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया था। किन्तु अपरिहार्य कारण से तिथि में संशोधन करते हुए अब 20 सितम्बर को 11 बजे यथा स्थान पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने दी है। 




Post a Comment

0 Comments