पूर्व मध्य रेल : ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘‘ के अवसर पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


हाजीपुर। 29.08.2022। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने आज ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस‘‘ के अवसर पर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को सम्मानित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दीं।



इस अवसर पर आज पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ द्वारा विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमे महिला (फुटबॉल), बैडमिन्टन, कब्बडी, (महिला एवं पुरुष टीम), बास्केट बॉल (महिला एवं पुरुष) का मैच हुआ। पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ द्वारा पहली बार भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कैम्प पूर्व मध्य रेल मे आयोजित कराया गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर, महिला फुटबॉल और भारतीय महिला फुटबॉल टीम के बीच मैच का आयोजन हुआ जिसमे भारतीय महिला फुटबॉल टीम 2-1 से विजेता हुई। मैच मे भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान वाई. कमला देवी द्वारा पहला गोल किया गया। पूर्व मध्य रेल महिला फुटबॉल टीम की ओर से टीम की कप्तान कुन्ती लाकडा ने गोल कर मैच को बराबरी पे खडा कर दिया। खेल के अन्तिम क्षण मे कविता ने गोल कर भारतीय महिला फुटबॉल टीम को विजेता बना दिया। बास्केट बॉल (महिला एवं पुरुष टीम) के मैच मे पुरुष वर्ग मे बिहार विजेता रही। बास्केट बॉल (महिला) मे बिहार को हरा कर पूर्व मध्य रेल विजेता रही।



पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया । साथ ही उन्होंने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सभी चार प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।



(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



 

Comments