जदयू नेता हत्याकांड में थानेदार और एएसआई को उम्रकैद, थाना में हुई थी मौत


नालंदा. बिहार के नालंदा में हुए जदयू नेता गणेश हत्याकांड में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और एएसआई बलिंद्र राय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. बिहारशरीफ कोर्ट के एससी-एसटी स्पेशल जज प्रतिभा ने अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश कुमार और एक एएसआई को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इतना ही नहीं उम्रकैद के साथ साथ 25000 का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.

जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर दोषियों को अतिरिक्त तीन-तीन माह की सजा भुगतनी होगी. सभी सजायें अलग-अलग चलेगी. बता दें कि यह घटना 10 जुलाई 2019 की है जहां पुलिस ने एक लड़की के अपहरण मामले में सैदपुर निवासी जदयू महादलित प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के अगले दिन ही यानी 11 जुलाई को थाना हाजत में उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया था. इतना ही नहीं मृतक के सिर पर कई जख्म के निशान भी पाये गए थे.

पुलिस ने दावा किया था कि गणेश रविदास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे. हत्या की इस घटना के बाद थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, जमादार बलिंद्र राय समेत 10 लोगों को हत्याकांड का अभ्युक्त बनाया गया था. लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, जमादार बलिंद्र राय को दोषी करार दिया गया, जबकि अन्य लोगों को रिहा कर दिया गया है. तत्कालीन थानाध्यक्ष और एएसआई को उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद जिले के पुलिस महकमे में मायूसी छा गई है.

साभार-news18




Post a Comment

0 Comments