बलिया : हर घर तिरंगा को लेकर व्यापारियों को किया जागरूक


बलिया। स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 से 18 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह व 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा के प्रति खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अधिकारियों ने व्यापारियों को जागरूक किया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश यादव, संतोष कुमार व देव कुमार यादव की टीम ने शहर के कदम चौराहा औऱ सुखपुरा में लगभग एक दर्जन खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाले दुकानों पर गये। दुकानदारों को अपने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक अपने- अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए जागरूक किया।



Post a Comment

0 Comments