बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर इन दिनों पूरे जनपद में मुहर्रम के त्यौहार को देखते हुए थाना व चौकियों पर इस संबंध में बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर के ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम का त्यौहार गमी का त्यौहार है गमी का त्यौहार गमी की ही तरह मनाया जाए, ऐसा ना हो कि इसमें खुशी की बात आ जाए जो उचित नहीं है। उन्होंने इशारों ही इशारों में लोगों को बता दिया कि जो इशारा समझ गया वह मुकदमे से बच गया।
शासन की गाइडलाइंस के अनुसार जुलूस व ताजिया निर्धारित मार्ग से ही निकलेगा। उसी मार्ग से जाना है रास्ते का परिवर्तन नहीं होगा समय रहते किसी तरह की कोई समस्या हो तो तुरंत क्षेत्राधिकारी नगर वह शहर कोतवाल से तुरंत अवगत कराएं। सभी लोग हमारे बात से संतुष्ट रहिए की पुलिस की सेवा 24 घंटा आप लोगों के लिए बहाल रहेगा, लेकिन आप का भी दायित्व बनता है इस समय का ध्यान रखना है। क्योंकि पुलिस भी इंसान है तो इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए गमी का त्यौहार है गमी की तरह ही मनाएं इसमें खुशी जाहिर ना करें। खुशी जाहिर हुआ तो हो सकता है कि आपका नुकसान हो जो कि इमाम हुसैन ने जो कुर्बानियां दी हैं बहुत बड़ी बात है मोहर्रम के बारे में मैं बखूबी जानता हूं लखनऊ में मैं 4 साल रहा हूं 4 साल में मोहर्रम खूब बढ़िया से मैं संपन्न कराया हूं। मैं चाहूंगा बागी बलिया के लोग भी अपने सम्मान का ख्याल रखते हुए सम्मान पूर्वक जुलूस निकाले आने वाले दिन में इसी तरह की कोई भी बाधा उत्पन्न हो तो तुरंत हमें अवगत कराएं पहले से ही वह जनपद में धारा 144 लगाई गया है धारा 144 का भी उल्लंघन ना हो अब किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है अफवाह फैलाने वाले कुछ सलाखों के अंदर हैं कुछ लोगों का चिन्हित किया जा रहा है 107 /16 की कार्रवाई पुलिस कर रही है ताकि शांति बना रहे हैं।
बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पान्डे जेई विघुत, समाजसेवी हाजी अफसर आलम, सभासद शकील अहमद शिया समुदाय से शहंशाह जैदी सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comments