लॉकडाउन में अपने मजदूरों को हवाई जहाज से घर भेजने वाले पप्पन सिंह ने की आत्महत्या


पप्पन सिंह गहलोत मशरूम की खेती करते थे और मई 2020 में कोरोना वायरस महामारी की दस्तक के साथ लगे लॉकडाउन के समय अपने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजने और वहां से वापस बुलाए जाने को खूब चर्चा में थे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे पहले लॉकडाउन के दौरान अपने खेत में काम करने वाले मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजने को लेकर सुर्खियों में आए किसान पप्पन सिंह गहलोत ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पप्पन के घर के सामने बने मंदिर के शिवालय में पंखे से लटकी उनकी लाश मिली. पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है. ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या का केस मानकर चल रही है.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे थाना अलीपुर में शिव मंदिर में एक व्यक्ति की फांसी पर लटके जाने की पीसीआर कॉल आई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि गांव तिग्गीपुर के रहने वाले पप्पन नामक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव वहां शिवालय में पंखे से लटक रहा था.

पुलिस ने बताया कि पप्पन का घर शिव मंदिर के सामने ही है और वह रोजाना मंदिर जाते थे. मंगलवार शाम करीब 5 बजे पुजारी ने उसे पंखे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीमारी (बीपी/शुगर आदि) के कारण आत्महत्या करने की बात कही गई है.

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रखा है. हालांकि परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है. आगे की पूछताछ की कार्यवाही की जाएगी.

बता दें कि पप्पन मशरूम की खेती करते थे और मई 2020 में कोरोना वायरस महामारी की दस्तक के साथ लगे लॉकडाउन के समय अपने मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर भेजने और वहां से वापस बुलाए जाने को खूब चर्चा में थे.

साभार- News18 



Comments