यूपी में 43 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, पहले 12 और दूसरी बार में 31 अधिकारियों का स्थानांनतरण, सूची देखें


लखनऊ: यूपी में मंगलवार को 43 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) के तबादले किये गए हैं. इसके पीछे लॉ एंड ऑर्डर में सुधार करना कारण बताया गया है. अधिकारियों का यह ट्रांसफर की सूची दो भाग में बनी है. पहलेे 12 अफसरों को इधर से उधर किया गया. वहीं, दूसरी बार में 31 अधिकारियों के नाम स्थानांनतरण कर दिया गया. दरअसल, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए तबादले करने में कोई देरी नहीं कर रही है. इसके तहत चिरंजीव मुखर्जी को लखनऊ स्थित सीबीसीआईडी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे इससे पहले चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक की भूमिका निभा रहे थे. 

उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के क्रम में मंगलवार को 43 अपर पुलिस अधीक्षकों की तबादला एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया है। बता दें कि देर रात हुए इस बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल व कानून वयवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले एक दर्ज अपर पुलिस अधीक्षकों के नामों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद फिर 31 ओर नामों को भी शामिल किया गया है। बता दें कि बीते दिनों भी कई आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किए गए थे। जिसके बाद अब बड़े पैमाने पर अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले ने विभाग में हलचल पैदा कर दी है। यहां सूची देखें विस्तार से...







साभार- प्रभात खबर 






Comments