वाराणसी*
वाराणसी, 28 अगस्त, 2022: उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया गया है।
*गाड़ियों का निरस्तीकरण-*
-छपरा से 29, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
-मथुरा से 29, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा से 27 अगस्त से 01 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-फर्रूखाबाद से 28 अगस्त से 02 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-बरौनी से 28 अगस्त से 02 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-नई दिल्ली से 29 अगस्त से 03 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
*मार्ग परिवर्तन-*
-उदयपुर से 31 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19669 उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-दिल्ली-मुरादाबाद-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी।
-पाटलिपुत्र से 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेण्ट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं0, अछनेरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा एवं बूंदी स्टेशनों से होकर नही जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 01 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी।
-उदयपुर से 29 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 09615 उदयपुर-कामाख्या कविगुरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-बांदीकुई-दिल्ली-मुरादाबाद-आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं0, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर अनवरगंज एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी उन्नाव-बालामऊ- आलमनगर-लखनऊ जं0 के रास्ते चलाई जायेगी ।
-बरौनी से 27 अगस्त से 01 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल परिवर्तित मार्ग लखनऊ- आलमगनगर -बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी।
-मुजफ्फरपुर से 28 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या कैण्ट-प्रतापगढ़-प्रयाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ होकर नही जायेगी।
-कामाख्या से 28 अगस्त, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19306 कामाख्या-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी़-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर एवं लखनऊ होकर नही जायेगी।
-डा0 अम्बेडकरनगर से 01 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा0 अम्बेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सिटी होकर नही जायेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी
0 Comments