बलिया : इनरव्हील क्लब ने मनाया हरियाली तीज उत्सव के साथ ही मित्रता दिवस




बलिया। इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने बुधवार को आफिसर्स क्लब में "हरियाली तीज उत्सव" तथा मित्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नाच, गाना, ढोलक तथा गेम हुआ। मित्रता दिवस के अवसर पर केक काटा गया तथा एक दूसरे को बधाई  दी।

इस मौके पर अध्यक्ष-सरिता गुप्ता, जया प्रियंवदा, कविता सिंह, सारिका सिंह, अर्चना गुप्ता आरती अग्रवाल, नीलीमा सिंह, रीना सिंह, आशू सिंह, नीलम सिंह, प्रिया सिंह, सुनीता सिंह, बीना सिंह, उषा पाण्डेय, आशा पाण्डेय, मधु श्रीवास्तव, अनीता सिंह, सरिता गुप्ता, नंदीनी तिवारी, कीर्ति सिंह, निधि अग्रवाल, रोली, अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, कविता गर्ग, कंचन अग्रवाल, शैल अग्रवाल, रेनू सिंह, सावित्री सिंह, सपना पाठक, महेन्द्र पाल कौर, अल्पना सोनी प्रिती सिंह, प्रीती स्वर्णकार, मनीषा संदीप, शिप्रा सिंह, इत्यादि उपस्थित रहीं।

-कृष्णकांत पांडेय




Post a Comment

0 Comments