वाराणसी मंडल : मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में आज सेवानिवृत्त होने वाले 46 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि का किया गया भुगतान






मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय वाराणसी सभागार कक्ष में आयोजित समारोह में 31 जुलाई, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 46 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल पन्द्रह करोड़ अड़तलिस लाख उन्यासी हजार दो सौ पैंसठ रूपये (रु 15,48,79,265 ) का भुगतान किया गया। 

वाराणसी 01 अगस्त 2022 ; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 31 जुलाई, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 46 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल पन्द्रह करोड़ अड़तलिस लाख उन्यासी हजार दो सौ पैंसठ रूपये (रु 15,48,79,265) का भुगतान किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित प्रबंधक प्रीती वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे। 

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके समापक के भुगतान का सर्टिफिकेट एवं सेवा मेडल प्रदान किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय कर्मचारियों की लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। 

सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें और किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया अपनी पूंजी के प्रति सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें और अंत में सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने और अपनों की सेवा कर शेष जीवन समाज सेवा में लगाने की अपील की। 

31 जुलाई, 2022 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व श्री धनन्जय कुमार/उप मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी, शिव प्रसाद/मुख्य टिकट निरीक्षक/प्रयागराज रामबाग, रतनलाल/वाणिज्य अधीक्षक/देवरिया सदर, रामकरन/सफाईवाला/राजातालाब, श्रीराम/हमाल/सीवान, विनोद राम/स्टेशन अधीक्षक/हरदत्तपुर, राजनारायण राम/स्टेशन अधीक्षक/सादात, इनरु राम/स्टेशन अधीक्षक/जखनियां, सुमेश्वर राम/गार्ड/मऊ, रंजन कुमार वर्मा/गार्ड/गोरखपुर,शिव जनम सिंह यादव/गार्ड/मऊ, रमाशंकर यादव/टी एन सी/वाराणसी, किरन देवी/कर्याधी/वाराणसी, जमुना/गेटमैन/सठियांव, मोहन/काटावाला/कुसुम्ही, दयाशंकर तिवारी/कांटावाला/हरदत्तपुर, नागेन्द्र प्रसाद/लोकोपायलट/छपरा, महेंद्र प्रसाद/लोको निरीक्षक/वाराणसी, राजेन्द्र कुमार सिंह/वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, श्यामा राम/वरिष्ठ तकनीशियन/मऊ, सम्शुद्दीन/वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, कामता राम/वरिष्ठ तकनीशियन/मऊ, अवध किशोर द्विवेदी/सीसेइ/टेली/वाराणसी, कैलाशपति यादव/एम सी एम/सीवान, सुरेश शर्मा/ईएसएम/गोरखपुर, अशोक/आदेशपाल/वाराणसी, मुक्तिनाथ महतो/कर्याधी/वाराणसी, अब्दुल खालिक/एमसीएम/वाराणसी सिटी, छोटे लाल/एमसीएम/बनारस, सोती/एमसीएम/बनारस, कोकिल/हेल्थ असिस्टेंट/मंडल चिकित्सालय, रवि/सफाईवाला/मंडल चिकित्सालय, आशा यादव/नर्सिंग सिस्टर/मंडल चिकित्सालय, प्रेमचन्द/ओ टी असिस्टेंट/मंडल चिकित्सालय, अच्छेलाल/एमसीएम/गाजीपुर सिटी, अजय कुमार बेसरा/वरिष्ठ लिपिक/बलिया, महेन्द्र राम/ट्रैक मेंटेनर/मऊ, पबाऊ यादव/ट्रैक मेंटेनर/आजमगढ़, राम नरेश मांझी/ट्रैक मेंटेनर/सीवान, रामप्यारे/ट्रैक मेंटेनर/भटनी, के के चौहान/ट्रैक मेंटेनर/कप्तानगंज, दयाराम/ट्रैक मेंटेनर/कप्तानगंज, अजित कुमार सिंह/ट्रैक मेंटेनर/वाराणसी, सुरेन्द्र प्रसाद/ट्रैक मेंटेनर/वाराणसी, रामनरेश/सफाईवाला/वाराणसी, तथा अच्छेलाल/ट्रैक मेंटेनर/माधोसिंह शामिल थे।

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments