वाराणसी मंडल : मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 37 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित


मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय देकर रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 37 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 


वाराणसी 15 अगस्त, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय देकर रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 14 कर्मचरियों को मंडल स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक ने मिशन रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने वाले 15 प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार रू0 2000/-(प्रत्येक कर्मचारी) तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही टिकट जाँच अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले 08 चल टिकट परीक्षकों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस पी एस यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) श्री अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (I) श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) श्री सत्यम कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे।


मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक से पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्व श्री रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी-हेड कांस्टेबल/प्रयागराज रामबाग, राजेश कुमार सिंह-हेड कांस्टेबल/प्रयागराज रामबाग, भानु प्रताप-तक-।। टी.आर. डी/माधोसिंह,सर्वेश सिंह-तक-।/फेफना जंक्शन, श्रीपत राय-ट्रैक्टरमेंटेनर।।/बलिया, धर्मेन्द्र मौर्या-ट्रैक्टरमेंटेनर ।v/भटनी, प्रमोद मंडल-तकनी-।।/छपरा, शम्भू कुमार भारती-तकनी-।।/भटनी, मुरलीधरन गुप्ता-स्टेशन अधीक्षक/नूनखार, ब्रिजेश कुमार-काटावाला/उनौला, दीपक कुमार चौधरी- लोको पायलट माल/गोरखपुर, रामकिशुन सिंह-सहायक लोकोपायलट/गोरखपुर (पूर्व) राजेश कुमार-जेई/सिगनल/प्रयागराज राज रामबाग तथा शुभम चौबे-हमाल/बनारस शामिल थे। 


मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में सर्व श्री असित कुमार घोष-मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय, वाराणसी, मनीष कुमार-मंडल वाणिज्य निरीक्षक/मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय, वाराणसी, अरविन्द कुमार-उप मुख्य टिकट निरीक्षक-प्रयागराज रामबाग, अनुराग कुमार मिश्रा-उप मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी, राम प्रभाव यादव-मुख्य टिकट निरीक्षक/मऊ, सुधाकर मिश्रा, उप मुख्य टिकट निरीक्षक/छपरा जंक्शन, राजेश कुमार सिन्हा-मुख्य वाणिज्य लिपिक/बनारस, संतोष कुमार-मुख्य वाणिज्य लिपिक/छपरा कचहरी, अमित कुमार नमन-वाणिज्य लिपिक/सीवान जंक्शन, वी. श्रेयांश नायर-आरक्षण पर्यवेक्षक/बलिया, विकास कुमार-यातायात निरीक्षक/वाराणसी, अरुण कुमार-स्टेशन अधीक्षक/बनारस, रंजीत कुमार यादव-स्टेशन मास्टर/कोपासम्होता, अरुण कुमार यादव-यातायात निरीक्षक/आजमगढ़, त्रिलोक नाथ झा-मुख अनुदेशक/वाराणसी शामिल थे।


टिकट जाँच अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले टिकट परीक्षकों में श्रीमती रीना श्रीवास्तव-मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी रेड, श्री एस के शर्मा-मुख टिकट निरीक्षक/वाराणसी रेड,मोo मारुफ खांन- उप मुख्य टिकट निरीक्षक/वाराणसी रेड, श्री नौशाद अली खांन/वाराणसी रेड, श्री राजेन्द्र-वरिष्ठ टिकट निरीक्षक/वाराणसी रेड, अभिमन्यु यादव-उप मुख्य टिकट निरीक्षक/मऊ, एस के मिश्रा-मुख्य टिकट निरीक्षक/गोरखपुर रेड तथा श्री रविन्द्र कुमार/मुख्य टिकट निरीक्षक/गोरखपुर शामिल रहे।




*अशोक कुमार*

जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी। 




 

Comments