यूपी में 12 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट


लखनऊ, 06 अगस्त। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात एक साथ 12 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कई वरिष्ठ अफसर भी शामिल हैं। गृह विभाग में तैनात आईएएस विशेष सचिव अटल राय को हटाकर कानपुर का अपर आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कई और अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। इसी तरह आईएएस अधिकारी आशुतोष निरंजन की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है।

इसी तरह आईएएस अधिकारी आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन, वैभव श्रीवास्तव-विशेष सचिव गृह, राकेश कुमार मिश्रा- विशेष सचिव आवास और विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह बनाया गया है।

अटल राय विशेष सचिव गृह को अपर आयुक्त उद्योग (कानपुर) की जिम्मेदारी दी गई है। सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना से अपर आयुक्त श्रम (कानपुर) बनाया गया है। अरविंद कुमार चौरसिया विशेष सचिव आवास से APC शाखा स्थानांतरित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नए कदम में उन्नाव, वाराणसी, कुशीनगर और प्रयागराज के जिलाधिकारियों सहित 12 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया था। फतेहपुर के डीएम अपूर्व दुबे को उन्नाव में नए डीएम के रूप में स्थानांतरित किया गया था जबकि उन्नाव के डीएम रवींद्र कुमार को कुशीनगर डीएम के रूप में स्थानांतरित किया गया था।




Comments