वाराणसी, 06 अगस्त, 2022: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05120 बनारस से हुबली वन वे स्पेशल गाड़ी का संचलन 07 अगस्त, 2022 दिन रविवार को बनारस से एकल यात्रा हेतु किया जायेगा।
05120 बनारस-हुबली एकल मार्ग विशेष गाड़ी 07 अगस्त, 2021 को बनारस से 20:40 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं से 21:05 बजे, मिर्जापुर से 22:40 बजे दूसरे दिन मानिकपुर से 02:03 बजे, सतना से 03:10 बजे, मैहर से 03:35 बजे, कटनी से 04:35 बजे, जबलपुर से 06:10 बजे, नरसिंगपुर से 07:20 बजे, पिपरिया से 08:20 बजे, इटारसी से 10:10 बजे, खंडवा से 12:45 बजे, भुसावल 14:45 बजे, मनमाड से 17:30 बजे, कोपर गाँव से 18:20 बजे, अहमदनगर से 21:35 बजे तीसरे दिन सोलापुर से 03:05 बजे, विजयपुरा से 05:15 बजे, अलमाती से 06:11बजे, बागलकोट जं से 07:05 बजे, बदानी से 07:26 बजे, गड़ग जं से 09:00 बजे छूटकर 10:40 बजे हुबली जंक्शन पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
*अशोक कुमार*
*जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी*
0 Comments