वाराणसी 11 जुलाई, 2022; यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के कठकुइयाँ रेलवे स्टेशन से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग (अप्रोच रोड) का लोकार्पण आज 11जुलाई,2022 सोमवार को कठकुइयाँ स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में माननीय सांसद, कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे द्वारा फलक अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक, पडरौना श्री मनीष जायसवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 श्री सत्यम सिंह, सहायक मंडल इंजीनियर श्री सुयश द्विवेदी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) श्री प्रदीप शुक्ला, स्थानीय नागरिक एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में माननीय सांसद श्री विजय कुमार दुबे ने बताया कि मुख्य मार्ग से कठकुइयाँ स्टेशन को जोड़ने वाली इस सड़क की लंबाई 800 मीटर एवं चौड़ाई लगभग 05.50 मीटर है। इसके निर्माण में कुल 60 लाख रुपये की लागत आयी है। मैं रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मात्र 9 माह की अवधि में इस कार्य को पूरा किया। इस सड़क के बन जाने से कठकुइयाँ एवं आस-पास के लोगों को स्टेशन पहुंचने में आसानी होगी और वे रेलवे स्टेशन के माध्यम से गोरखपुर, सीवान अथवा छपरा के लिए सीधी ट्रेन पकड़ सकेंगे।
माननीय विधायक, पडरौना श्री मनीष जायसवाल ने इस अवसर पर बताया कि क्षेत्रीय जनता की बहुत दिनों से माँग थी कि अप्रोच रोड का निर्माण कराया जाय। इस संबंध में मैं रेलवे प्रशासन का आभारी हूँ कि उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और अल्प अवधि में इसका निर्माण पूरा किया।
इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव ने माननीय सांसद एवं विधायक समेत समारोह में पधारे गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया तथा इस संपर्क मार्ग के निर्माण में सहयोगी कर्मचारियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह ने किया।
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments