वाराणसी 11 जुलाई, 2022; आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में आज 11 जुलाई,2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में आज दिनांक 11/07/2022 को रेलवे सुरक्षा बल/छपरा द्वारा रेलवे स्टेशन छपरा एवं प्लेटफॉर्म पर जल सेवा अभियान चलाकर प्यासे यात्रियों को पानी पिलाया। इस दौरान गर्मी से व्यथित यात्रियों को ग्लूकोज युक्त शर्बत भी पिलाया गया। इस दौरान यात्री जनता को देशप्रेम और आजादी का महत्व भी समझाया गया।
इसी क्रम में आजादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 11/07/2022 को रेलवे सुरक्षा बल /सीवान के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । रेलवे सुरक्षा बल जवानों की टुकड़ी सिवान स्टेशन से रवाना होकर स्थानीय शहर के बबुनिया मोड़, हॉस्पिटल रोड, थाना चौक, शांति वट वृक्ष, रामराज मोड़, राजेंद्र स्टेडियम होते हुए स्टेशन तक पहुँचीं । इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल एवं सोसाइटी हेल्पर ग्रुप सिवान के कर्मीयो द्वारा करीब 07 किमी का एकता दौड़ किया गया। इस दौरान शांति वट वृक्ष के पास सिवान नगर थाना के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ/सिवान एवं एसडीएम/सिवान द्वारा एकता दौड़ के जवानों का भव्य स्वागत किया। एकता दौड़ में आरपीएफ के 14 बल सदस्य, 01 विआशा/सीवान एवं सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के 02 कर्मी शामिल थे।
इसके पूर्व आजादी के अमृतमहोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 11/07/2022 को प्रातः रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में सीवान स्टेशन एवं परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में साफ सफाई करने के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक किया गया। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल सिवान पोस्ट के 15 बल सदस्यों ने भाग लिया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments