वाराणसी 14 जुलाई, 2022; आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में आज 14 जुलाई, 2022 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में आज दिनांक 14/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ द्वारा इंडियन पुलिस मेडल से सम्मानित रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व निरीक्षक श्री फागू सिंह को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 14/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अभियान में कप्तानगंज स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे कालोनी से होते हर मुख्य मार्ग पर स्थित बाजार और फिर वापस स्टेशन तक की एकता दौड़ आयोजित की गयी जिसमें कुल 16 जवानों ने भाग लिया। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एकता और अखंडता के साथ देश प्रेम की भावना को आम जनता तक पहुंचकर जागरूक किया।
इसी क्रम में आज दिनांक 14/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रेलवे सुरक्षा बल/देवरिया सदर द्वारा देवरिया के शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज में रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा से संबंधित जानकारियां विद्यार्थियों को देते हुए उन्हें राष्ट्र और राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु जागरूक किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल देवरिया सदर के उपनिरीक्षक प्रेम सागर द्वारा विद्यार्थियों को रेल यात्रा के दौरान की जाने वाली सुरक्षा तैयारियां विशेषकर त्योहारों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया।उन्होंने बताया कि रेल आप की संपत्ति है। चलती ट्रेन से बाहर झांकने, उस पर पत्थर फेंकने, जलती हुई वस्तु का प्रयोग करने से भयंकर दुर्घटना होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं।हमें ऐसी किसी हरकत से स्वयं बचना चाहिए साथ ही हम ऐसा करते अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखते हैं तो ऐसे में फौरन ट्रैन में चल रहे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सूचना देनी चाहिए । उन्होंने स्कूल के बच्चों को ज्वलनशील पदार्थो जैसे गैस सिलिंडर, लाईटर, केरोसिन ऑयल, पेट्रोल, लसिगरेट, बीड़ी, आदि का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए कहा कि हमें इसका प्रयोग करने वाले ऐसे लोगों को भी सावधान करने चाहिए।रेलवे ट्रैक पर पत्थर, ईंट, लकड़ी, इत्यादि कोई चीज़ नहीं रखनी चाहिए।साथ ही दूसरों को भी ऐसे कार्यों को न करने की सीख देनी चाहिए। प्रभारी निरीक्षक मनभरम ने भी रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा संबधी बातों का उल्लेख करते हुए जंजीर और आपातकालीन खिड़की के उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 14/07/22 को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आरपीएफ/पोस्ट/भटनी के जवानों और स्टाफ द्वारा जल महोत्सव/जल सेवा अभियान का आयोजन भटनी स्टेशन के प्लेटफोर्मों पर किया गया इस दौरान अभियान चलाकर लगभग 1500 प्यासे यात्रियों को पीने का ठण्डा पानी पिलाया साथ ही मीठा खिलाकर आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्दय कायम रखने की अपील की गई। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल भटनी के 10 जवान मौजूद रहे।
इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 14.7.2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/टी ई सी /गोरखपुर (पूर्व) के रेलवे सुरक्षा बल के 08 जवानों तथा आर पी एस एफ के 16 जवानों समेत कुल 24 जवानों द्वारा वाराणसी मंडल बैरक प्रांगण तथा मंदिर कुल 5000 sq/ft एरिया की सफाई का कार्य किया गया।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments