बलिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) से सम्बन्धित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लांक करने एवं छात्रों का छात्रवृत्ति आवेदन से विवरण हेतु समय-सारणी निर्गत है। जिसमें मास्टर डाटा में सम्मिलित एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना 16 अगस्त तक, समस्त विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणितकता को शत-प्रतिशत आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना 17 अगस्त से 20 सितम्बर तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करना 07 अक्टूबर तक, आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा करना 14 अक्टूबर तक, छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित करना एवं अग्रसारित करना 20 अक्टूबर तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित कराना 20 नवम्बर तक, पीएफएमएस साफ्टवेयर से डाटा वापस एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना 21 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक, संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र विद्यालय के लांगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना 05 से 15 नवम्बर तक, छात्र/छात्राओ द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके हार्ड कापी समस्त वाछित संग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना 18 नवम्बर तक, विद्यालय द्वारा सलग्न अभिलेखों से मिलान करके आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 07 से 24 नवम्बर तक, संदेहास्पद डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिन्दुओं पर पुनः परिक्षण किया जाना 25 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लांक किया जाना 05 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लांक डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सृजित करना 10 दिसम्बर तक एवं कोषागार के ई-पेमेन्ट के तहत पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित किया जाना 15 दिसम्बर तक निर्धारित किया गया है।
0 Comments