खंडवा के आदिवासी फल्या में रहने वाली तीन बालिग बहनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
खंडवा। खंडवा जिले में ग्राम भानगढ़ के निकट कोटा घाट के आदिवासी फल्या में रहने वाली तीन बालिग बहनों ने पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना मंगलवार रात 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। पुलिस रात 2.30 बजे घटनास्थल पर पहुंची। स्वजन इनके खुदकुशी करने की कोई वजह नहीं बता पा रहे हैं। जावर थाना प्रभारी शिव राम जाट ने बताया कि मामला पारिवारिक औऱ आपसी संबंधों का हो सकता है। जान देने वाली तीन बहनों में एक का विवाहित थी, वह 2 दिन पहले ही मायके आई थी।
तीनों शवों को मर्ग कायम कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। इनमें दो बहने खंडवा एसएन कालेज की छात्रा थीं। इनके नाम सोनू उम्र 22 वर्ष, सावित्री उम्र 21 वर्ष और ललिता उम्र 19 वर्ष पुत्री जामसिंह बताए गए हैं। इनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। घटनास्थल पर फिलहाल कोई भी सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments