चाणक्य नीति : लक्ष्मी को आने से रोकती हैं आपकी ये 5 आदतें, जानें धन पर क्या कहती है चाणक्य नीति


चाणक्य नीति के अनुसार, घर के लोगों की कुछ बातें लक्ष्मी को घर में आने से रोकने का काम करती हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार यदि धनवान बनना है तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें. लक्ष्मी जी धन के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी देवी हैं. जो नियम और अनुशासन को मानने वाली हैं. चाणक्य के अनुसार जब मनुष्य धन पाने की चाहत में गलत और अनैतिक कार्यों को करना आरंभ कर देता है तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और छोड़कर चली जाती हैं. हां, चाणक्य नीति के अनुसार, घर के लोगों की कुछ बातें लक्ष्मी को घर में आने से रोकने का काम करती हैं. आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र की मानें तो कुछ अहम बातों की वजह से घर में लक्ष्मी नहीं आती हैं. ऐसे में इन बातों पर ध्यान देकर आप घर में धन की एंट्री सुनिश्चित कर सकते हैं.

1. दांतों को स्वच्छ रखें : लक्ष्मी को खुश करने के लिए दांतों को साफ रखना भी बेहद ज़रूरी है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, दांत और मुंह की ठीक से सफाई न करने वाले लोगों से लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिसके चलते आपके घर में धन हानि भी हो सकती है.

2. सीमित मात्रा में करें भोजन : चाणक्य नीति की मानें तो भूख से ज्यादा भोजन करने वाले लोगों पर भी लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हैं. आपकी हद से ज्यादा खाने की आदत आपको दरिद्रता का शिकार बना सकती है, इसलिए भूख के अनुसार ही भोजन ग्रहण करना बेहतर रहता है.

3. तीखे बोल बोलने से बचें : कुछ लोगों को हमेशा कड़वा बोलने की आदत होती है. चाणक्य नीति के अनुसार, ऐसे घरों में लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है. वहीं आपके कड़वे वचन आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को भी धीरे-धीरे आपसे दूर कर सकते हैं.

4. सोने का समय निर्धारित न होना : चाणक्य नीति के मुताबिक, असमय सोने वाले लोगों के घरों में भी लक्ष्मी नहीं आती हैं. खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना लक्ष्मी को घर में आने से रोकने का काम करता है. साथ ही इससे आपकी सेहत पर भी दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं.

5. झूठ और बेईमानी का पैसा : कुछ लोग जल्दी धन कमाने के चक्कर में शॉर्टकट अपनाने से भी नहीं चूकते हैं और बेईमानी करके धन अर्जित करना शुरू कर देते हैं. हालांकि चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे लोगों के घरों में लक्ष्मी अधिक समय तक नहीं टिकती हैं और भविष्य में आप गरीबी का शिकार हो सकते हैं.

Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. 



Comments