सावन से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है. पर्यावरण के नजरिए और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन माह सर्वश्रेष्ट माना गया है. ऐसे में शिव की पूजा-पाठ के साथ इस महीने में भगवान भोलेनाथ के प्रिय पौधे घर में सही दिशा में लगाने से शुभ फल मिल सकता है. आइए जानते हैं शिव को प्रसन्न करने के लिए कौन से पौधे घर में जरूर लगाएं. इस बार सावन माह 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है.
सावन में घर में लगाएं ये पौधे :-
धतूरा : शास्त्रों के अनुसार धतूरे के पेड़ में भगवान शिव का वास होता है. इसके नीले फूल भोलेभंडारी को प्रिय होते हैं. घर में काला धतूरे का पौधा लगाना शुभ माना गया है. इसे सावन में किसी भी मंगलवार या रविवार को लगाना उत्तम होता है. धतूरे का पौधा लगाने से नकारात्मक शक्तियां घर के आसपास भी नहीं भटकती. मान्यता है कि धतूरे की जड़ को घर में रखने से सांप घर में प्रवेश नहीं करते साथ ही धन में वृद्धि होती है.
शमी : शमी का पेड़ बहुत मंगलकारी माना गया है. माना जाता है कि शमी के पत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पित करने घर में सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है. सावन में इसे घर के मेनगेट पर बाएं तरफ या फिर उत्तर दिशा में शनिवार के दिन लगाना लाभकारी माना गया है. शमी के पेड़ की नियमित रूप से पूजा करने पर शनि दोष भी दूर होता है.
चंपा : घर में चंपा का पौधा सावन में लगाने से भाग्योदय होता है. वास्तु के अनुसार चंपा का पौधा सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसे घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. गृह कलेश से बचने के लिए चंपा का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है.
बेल पत्र : घर में बेल पत्र का पौधा लगा हो तो शिव के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. घर में पैसों की कमी कभी नहीं होती. पुराणों के अनुसार जहां बेलपत्र का पौधा लगा होता है वो स्थान काशी के समान पवित्र माना जाता है. बेलपत्र का पौधा घर में होने से बुरे कर्मों का प्रभाव खत्म हो जाता है साथ ही ऊपरी हवा(बुरी शक्तियां) का घर पर असर नहीं होता.
केले : सावन में केले का पेड़ एकादशी तिथि या गुरुवार लगाना शुभ माना गया है. केले के पेड़ को घर के सामने न लगाकार पीछे की ओर लगाना चाहिए. जगह के अभाव में अगर इसे घर में न लगा सकें तो आसपास जरुर लगाएं. केले के पेड़ में रोजाना जल डालने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
0 Comments