मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर स्टेशनों पर चलाया गया टिकट जॉच अभियान।
लखनऊ 04 जुलाई 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री अम्बर प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर माह जून 2022 में लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर गन्दगी फैलाने वाले तथा बिना टिकट/अनियमित रेल यात्रियों के विरूद्व वाणिज्य विभाग द्वारा जॉच अभियान चलाया गया।
इस जॉच अभियान में स्टेशनों पर गन्दगी फैलाने वाले 102 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में रू. 13,635/- (तेरह हजार छः सौ पैतीस) के राजस्व की प्राप्ति हुई तथा बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 1,17,577 मामले पकड़े गये। जिससे रू. 9,00,00,000/-(नौ करोड़) मात्र के राजस्व की प्राप्ति हुई। इस जून माह में जॉच अभियान सें कुल रू. 9,00,13,635/- (नौ करोड, तेरह हजार छः सौ पैतीस) मात्र राजस्व की प्राप्ति हुई। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सिंह ने बताया कि मण्डल में सम्मानित यात्रियों की सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
इस जॉच अभियान को सफल बनाने में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एवं मुख्य चल टिकट निरीक्षकों का विशेष योगदान रहा।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ।
0 Comments