बलिया। जनपद में स्थापित उ0प्र0 राज्य सरकार के कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों का विभिन्न खेलों का सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन वीर लोरिक स्टेडियम एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में किया जायेगा। जिसमें टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केट बाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबडडी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, हाकी, पावरलिफि्ंटग एवं क्रिकेट का आयोजन जनपद स्तर पर 06 अगस्त एवं मण्डल स्तर पर 10 एवं 11 अगस्त को होगा। यह जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने दी है।
0 Comments