बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। इस बैठक में उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से अग्निपथ योजना के संबंध में चर्चा की और उसके सकारात्मक पहलुओं पर बातचीत की।
इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी बात रखते हुए बताया कि यह योजना ढाई साल के रिसर्च के बाद सरकार द्वारा लाई गई है। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि सैनिक देश की शान होते हैं। अतः युवाओं का इस तरह का व्यवहार बहुत ही निंदनीय है। जिससे ना केवल सेना का अपितु युवाओं का भी मनोबल गिरता है।
जिलाधिकारी ने भी भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत के दौरान कहा कि सैनिकों की समाज में एक अलग पहचान होती है। उन्हें बहुत ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। अतः युवक अराजक तत्वों के बहकावे में आकर किसी भी तरह का गैर कानूनी कार्य ना करें जिससे उनका भविष्य खराब हो। यदि उनमें क्षमता है तो उन्हें आर्मी की सेवा में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। हर सेवा का अपनी एक मापदंड होता है जिसको पूरा करना होता है। यदि युवक पूरे मनोयोग से अपने कार्य को करेंगे उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि आप लोग युवाओं से संवाद स्थापित करें और उन्हें सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए कहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि आप लोग अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं को समझाएं कि वह कानून को अपने हाथ में ना लें क्योंकि यदि वह अराजक तत्वों के साथ मिलकर तोड़फोड़ करेंगे तो उन पर कानून की धाराओं के आधार पर कार्यवाही होगी। जिससे वह भविष्य में किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर पाएंगे।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, सभी उप जिला अधिकारी और सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर रविंद्र सिंह उपस्थित थे।
0 Comments