सड़क सुरक्षा माह के तहत जनजागरूकता के साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई : दयाशंकर सिंह


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 19 मई 2022 से 15 जून 2022 तक किया। इसके तहत जन-जागरूकता, प्रवर्तन, एवं सुधारात्मक कार्रवाइयां की गयी। शहर के यातायात में बाधक स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया।

यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने 11127 स्थलों पर पी.ए.एस. (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से 2724 स्थलों पर एल.ई.डी. के माध्यम से 9288 स्थलों पर पब्लिसिटी वैन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 120601 चालकों/परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया गया।

श्री सिंह ने बताया कि 54964 स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच की गई जिसमें से 19510 अनफिट पाये गये तथा 19661 को नोटिस दी गई एवं 15705 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया। इसी प्रकार 48315 व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग में 7252 वाहन अनफिट पाये गये, 6929 वाहनों को नोटिस दी गई एवं 1656 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया। उन्होंने बताया कि 50126 ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। 10082 वाहनों का चालान किया गया एवं 3188 वाहनों को बन्द किया गया तथा इन वाहनों से 15.40 करोड़ रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

दयाशंकर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा से प्राप्त सूचना के आधार पर 7150 ओवरलोड वाहनों का ई-चालान किया गया एवं 95.42 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 7957 वाहनों का चालान एवं 2168 वाहनों को बन्द किया गया एवं इनसे 3.73 करोड़ रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 14272 वाहनों का चालान एवं 1165 वाहनों को बंद किया गया तथा इनसे 62.45 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार अवैध पार्किंग/स्टैण्ड अतिक्रमण के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए 785 अवैध पार्किंगों एवं 679 अवैध स्टैण्डों को हटाया गया एवं 3471 अतिक्रमित स्टैण्डों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

श्री सिंह ने बताया कि मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की जांच के दौरान 112 स्कूल मानक अनुरूप नहीं पाये गये। 76 स्कूलों को नोटिस दिया गया एवं 37 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को निलम्बित किया गया। उन्होंने बताया कि सुधारात्मक कार्रवाई के तहत ऑनलाइन डी.एल. बनवाने हेतु 124063 आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 121317 आवेदनों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ड्राइविंग टेस्ट हेतु 24319 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 21656 आवेदकों को सफल घोषित किया गया।

परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन कार्यालयों में सक्रिय दलालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 402 अवैध ठिकानों को हटाया गया एवं दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।




Comments