बलिया : देर रात्रि तक भ्रमण के बाद भोर में ही शहर में निकलीं डीएम सौम्या अग्रवाल


बलिया: अग्निपथ योजना को लेकर हुए अशान्तिपूर्वक हुए विरोध प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल सक्रिय मोड में आ गई है। शुक्रवार को देर रात्रि तक भ्रमण और पुलिस बल को ब्रीफ करने के बाद शनिवार को भोर से करीब 4 बजे ही वह शहर में निकल पड़ीं। रेलवे स्टेशन, माल गोदाम, अमृत पाली, काजीपुरा, स्टेडियम सहित पूरे कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखीं। जिलाधिकारी के तत्पर होने का नतीजा यह रहा कि पूरी पुलिस फोर्स भी उत्साह के साथ रात्रि और भोर में भी अलर्ट मोड में दिखी।



Post a Comment

0 Comments